औरंगाबाद, मार्च 3 -- देव थाना क्षेत्र के गुजराया गांव के नहर के समीप स्थित बाबा किराना दुकान से रविवार की रात चोर सेंधमारी कर नगदी व सामान उड़ा ले गए। चोर दुकान के पीछे से दीवार काटकर घुसे थे। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। दुकान मालिक गुजराया निवासी सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि वे रविवार को रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। सोमवार की सुबह दुकान का शटर उठाए तो देखे कि सामान इधर-उधर बिखरा है। पीछे की दीवार में एक बड़ा छेद है। उन्होंने बताया कि चोर दुकान के गल्ले में रखा 10 हजार नगद सहित खाने-पीने का सामान ले गए। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...