लखनऊ, नवम्बर 7 -- सरोजनीनगर। बिजनौर कस्बे में एक फल एवं जूस की दुकान में शुक्रवार तड़के आग लग गई। इस आग से दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। गुरुवार रात 10 बजे राजू बेटों अंकित और अंकुश के साथ दुकान बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार तड़के चार बजे दुकान के पीछे रहने वाले लोगों ने राजू को फोन पर आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही राजू मौके पर पहुंचे और देखा कि दुकान धू-धू कर जल रही थी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। एक राहगीर की सूचना पर फायर ब्रिगेड और डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। सरोजनी नगर एफएसओ धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने आग लगने का कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट बताया है। ------ मुख्य आरक्षी के घर से जबरन सिलेंडर उठा ले गए लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र से मुख्य आ...