सहारनपुर, जुलाई 22 -- नागल। बीती रात पहाड़पुर में एक दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से दो बाइक व एक मोपेड सहित करीब एक लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पहाड़पुर निवासी हर्ष ने गांव में ही बाइक रिपेयरिंग की दुकान खोल रखी है। रविवार शाम दुकान बंद कर वह घर चला गया था। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान का सारा सामान जला देख उसके होश उड़ गए। दुकान पर मरम्मत को आई दो बाइक वह एक मोपेड सहित करीब एक लाख रुपए से अधिक कीमत का स्पेयर पार्ट्स जलकर राख हो गया। हर्ष को आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान की दीवार की कुछ ईंटें हटाकर आग लगाने की घटना को अंजाम दिया है। हर्ष ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...