गोड्डा, नवम्बर 8 -- पोडै़याहाट, एक संवाददाता । थाना क्षेत्र के मांझीटोला भटौंधा मे बीते गुरूवार रात्रि शॉर्ट सर्किट से राशन दुकान में आग लग गई। अगलगी की घटना बशीर अंसारी के राशन दुकान में घटी। घटना में तकरीबन लाख रुपए का नुकसान हुआ है।दुकान में रखे सारे सामान के साथ फ्रिज इनवर्टर स्टेबलाइजर एवं दुकान जलकर राख हो गया है।घटना तकरीबन रात्रि बीते गुरूवार 10:30 बजे की है। घटना के संबंध में बसीर अंसारी ने बताया कि अचानक दुकान में आग लगी और आग इतनी तेज लगी थी कि आसपास के लोगों के द्वारा कुआं चापाकल की पानी से आग पर काबू पाना चाहा लेकिन आग नहीं बुझा पाया इसके बाद घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी।इसके बाद आग पर काबू पाया गया। क्या कहते हैं अंचल अधिकारी : अमित किस्कू ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। संबंधित कर्मचारियों को जांच रिपोर्ट के...