समस्तीपुर, जून 3 -- सिंघिया। सिंघिया नगर पंचायत के मुख्य बाजार सुभाष चौक पर अवस्थित एक वॉच एंड मोबाइल सेंटर दुकान में रविवार की देर रात को लगी में काफी संख्या में मोबाइल तथा घड़ी जल कर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार राजा कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि सुबह तीन बजे एक ग्रामीण ने फोन से बताया कि दुकान में आग लग गया है। जिसके बाद में दुकान पहुंचा तो आग की लपटे उठ रही थी। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दिया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग की लपट के बीच दुकान का शटर खोल कर आग को बुझाया। इस घटना में दस लाख से अधिक का मोबाइल तथा घड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण के संबंध में बताया जा रहा है कि बिजली के किसी उपकरण में शॉर्ट शर्किट होने के कारण आग लगी है। इधर सूचन...