कौशाम्बी, दिसम्बर 19 -- सरायअकिल थाने के उस्मानपुर गांव स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित ने घटना की तहरीर सरायअकिल पुलिस को दी है। उस्मानपुर निवासी सत्यम कुशवाहा की गांव में ही इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। गुरुवार शाम वह रोज की भांति दुकान बंद कर घर चला गया। आरोप है कि मध्य रात को किसी ने दुकान में आग लगा दी। धुआं व लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। शोर मचाने पर सत्यम भी मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई। जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित की मानें तो घटना में लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हो गया। पीड़ित ने घटना की तहरीर दी है...