गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र में दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर सोमवार रात मिस्त्री की दुकान में रखे पुराने टायरों में आग लग गई। दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग लगने से जनहानि नहीं हुई है। लोनी अपर कोट निवासी इसरार की दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर मिस्त्री की दुकान है। उन्होंने बताया कि दुकान में वाहनों से उतरे हुए पुराने टायर रखे हुए थे। वह सोमवार शाम करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। उन्हें करीब एक घंटे बाद दुकान में आग लगने की जानकारी मिली। जब तक वह दुकान पर पहुंचे तो आस पास के लोगों ने दमकल कर्मियों को आग लगने की सूचना दे दी थी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तीन गाड़ियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखे पुराने टायर जल गये थे। उन्होंने करीब साठ हजार रुपये का नुकसान होने की बात कहीं है। द...