बागपत, जुलाई 4 -- नगर की गांधी रोड पर एक रेडिमेड गारमेंट की दुकान में रखा बैटरा गुरुवार को दोपहर के समय अचानक फट गया,जिससे दुकान में बैठे लोग बाल-बाल बच गए। नगर की गांधी रोड पर नगर निवासी मोंटी जैन की शांतिनाथ गारमेंटस के नाम से दुकान है। गुरुवार को उसकी दुकान में इंवर्टर पर लगा बैटरा अचानक तेज धमाके साथ फट गया,जिसमें वह बाल-बाल बच गए,लेकिन बैटरा के तेजाब दुकान में रखे काफी कपड़े खराब हो गए। बैटरा फटने से सूचना पर आसपास के लोग वहां पर पहुंचे। फटे हुए बैटरे को दुकान से बाहर निकाला। बताया कि गर्मी में ओवरलोड़ के कारण बैटरा फट गया होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...