प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 25 -- कुंडा, संवाददाता। परचून की दुकान में गांव के ही युवक घुसकर उसमें रखा हजारों का सामान, नकदी उठा ले गए। पड़ोसी का टुल्लू पंप भी चोरी कर लिया। मामले की जानकारी होने पर दुकानदार ने यूपी-112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची। शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया उनकी निशानदेही पर चोरी गया सामान बरामद हो गया। कोतवाली के मीरपुर बनोही गांव निवासी मीनू देवी पत्नी राजेश कुमार शर्मा ने घर के सामने ही छप्पर में परचून की दुकान खोली है। रविवार रात उसका पति राजेश दवा खाकर दुकान के पास ही सो गया। इसी बीच मौका पाकर दो युवक पहुंचे दुकान में रखे 1200 रुपये नकद, हजारों रुपये के परचून के सामान समेट लिए। इतना ही नहीं पड़ोसी शैलेन्द्र पांडेय के घर के पास लगा टुल्लू पंप भी चोरी कर लिया। भोर में रेनू की नींद खुली तो वह दुकान पर पहुंची ...