गाजीपुर, मार्च 7 -- दिलदारनगर। नगर पंचायत दिलदारनगर के वार्ड 5 के निवासी संतोष कुमार ने दिलदारनगर थाना में तहरीर देकर विपक्षी पर दुकान में मारने पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अनिल राम के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित ने तहरीर में बताया की बीते 28 फरवरी को विपक्षी अनील राम ने मेरे सिर पर मार दिया था। थाना में दोनों पक्षों के बीच संभ्रांत व्यक्तियों के समक्ष सुलह समझौता कर लिये थे। लेकिन पुनः चार मार्च को दुकान पर आया तथा पुनः उधार सामान माँगने लगा। सामान देने से मना कर दिया तो मुझे गाली देने लगा। विरोध करने पर धक्का देकर मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...