बाराबंकी, अगस्त 1 -- बाराबंकी। शहर के मुंशीगंज कानून गोयान मोहल्ले में बुधवार की रात एक किराना दुकान का ताला तोड़ कर हजारों का सामान पार कर दिया। गुरुवार की सुबह चोरी की जानकारी हुई। गल्ला व्यापारी दिलीप गुप्ता पुत्र स्व. रामप्रकाश गुप्ता निवासी मोहल्ला गोयान ने नगर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि 30 जुलाई की रात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़ कर 30 हजार रुपये नकद व अन्य सामान चुरा लिया। गुरुवार की सुबह चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि धनोखर तालाब के पास प्रतिदिन शाम आठ बजे के बाद नशेड़ियों और संदिग्ध लोगों का जमावड़ा लग जाता है, जिससे इलाका असुरक्षित हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...