प्रयागराज, अगस्त 20 -- प्रयागराज। शिवकुटी क्षेत्र के नया पुरा निवासी अमित सोनकर ने पड़ोस के एक परिवार पर दुकान में तोड़फोड़ व पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अमित सोनकर की तहरीर के अनुसार, मकान के अगले हिस्से में 1998 से मीट की दुकान संचालित है। पहले उसके पिता दुकान चलाते थे। उनके निधन के बाद से अमित सोनकर दुकान चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता है। लेकिन, पिछले दो-तीन महीने से एक पक्ष दुकान नहीं खोलने की धमकी दे रहा है। विरोध करने पर तोड़फोड़ व रंगदारी मांग रहा है। आरोपियों ने पांच लाख रुपये गुंडा टैक्स देने पर ही दुकान खोलने की धमकी दी है। आरोप है कि इसमें एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। जिस पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। शिवकुटी थाना प्रभारी रूकमपाल सिंह...