फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सब्जी मंडी से किरयाना का सामान चोरी करने के आरोप में आदर्श नगर थाना पुलिस ने दुकानदार के बयान पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में एक आरोपी दुकान पर नौकरी करता था जबकि दूसरा उसका दोस्त है। वह बिरयानी की रेहड़ी लगाता है। आरोप है कि 18 सितंबर से लेकर 4 अक्तूबर के बीच करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है। मुकेश कॉलोनी निवासी संजय अग्रवाल ने बताया कि उनकी दुकान पर कपिल नाम का एक नौकर काम करता था। उसका एक दोस्त मलखान है। वह शहर में जगह-जगह बिरयानी की रेहडी लगवाता है। आरोप है कि कपिल ने मलखान के साथ मिलकर उनकी दुकान से 18 सितंबर से लेकर 4 अक्तूबर के बीच करीब एक लाख रुपये के काजू, किश्मिश, छोटी इलायची, रिफाइंड सहित सामान चोरी किया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पता चला है...