पिथौरागढ़, नवम्बर 8 -- पिथौरागढ़। जाजरदेवल पुलिस ने दुकान में चोरी के एक मामले में आरोपी को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक सात नवंरब को मढ़खडायत निवासी कपिल सिंह खडायत ने थाना में तहरीर दी। कपिल का कहना था कि छह नवंबर की रात अज्ञात व्यक्ति ने उनकी परचून की दुकान का ताला तोड़कर दस हजार रुपय चुरा लिए। थानाध्यक्ष मनोज पाण्डे ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। छानबीन के दौरान चोर की पहचान पंकज रावत निवासी मढ़खडायत के तौर पर हुई। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। टीम में एसआई आशीष रावत, अपर उपनिरीक्षक महावीर सिंह, कांस्टेबल ध्रुव सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...