मधुबनी, सितम्बर 24 -- बिस्फी, निज प्रतिनिधि। नूरचक बाजार स्थित रितेश साह के गल्ले से दिन -दहाड़े एक युवक को रूपया निकालते रंगे हाथ पकड़ लिया गया। युवक की पहचान कलुआही थाना के हरिपुर निवासी सचिन झा के रूप में की गयी है।जानकारी के मुताबिक युवक रितेश साह की बर्तन की दुकान पर सामान लेने के बहाने पहुंचा। दुकानदार जब सामान निकालने अंदर गया तो इसी बीच सचिन झा गल्ले से रूपया निकालने लगा। जिसे देख दुकानदार शोर मचा दिया।मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले को लेकर रितेश साह के आवेदन पर बिस्फी थाना में केस दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी तरफ बिस्फी पुलिस ने घाटभटरा निवासी सौदागर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।सौदागर यादव पर अपने पड़ोसी पर जानलेवा हमला करने का आरोप है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...