जमुई, मई 23 -- झाझा । निज संवाददाता अपनी दुकान का कचरा पीड़ित की दुकान के आगे फेंक देने का विरोध करने पर रॉड व धारदार हथियार से उक्त दुकानदार का सिर फोड़ देने के अलावा उसकी दुकान में घुसकर सोने की चेन व 32 हजार रुपए की छिनतई करने के आरोप का एक मामला सामने आया है। घटना को ले स्थानीय दुर्गा मंदिर के करीब के दीपू वर्मा ने पड़ोस के मनोज व साहिल वर्मा एवं बाबूबांक के नरेश व अविनाश उर्फ बिट्टू को आरोपित करते हुए थाना में एक मामला दर्ज कराया है। आवेदक ने बताया है कि बुधवार के पूर्वाह्न वह अपने ग्राहकों का काम कर रहा था। उसी दौरान आरोपित ने अपनी दुकान कचरा उसकी दुकान के आगे कर दिया था। आरोप है कि इसी हरकत का विरोध करने पर उक्त आरोपितों ने मारपीट कर उसे जख्मी करते हुए दुकान में घुसकर छिनतई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...