बरेली, जुलाई 25 -- शीशगढ़। गांव बंजरिया निवासी करन शर्मा ने पुलिस को बताया उनकी गांव में ज्वेलर्स की दुकान है। पास मे प्रमोद गंगवार की भी ज्वेलर्स की दुकान है। वह दुकानदारी को लेकर उनसे रंजिश मानता है। गुरुवार की शाम वह अपनी दुकान के बाहर खड़े थे। वहां प्रमोद गंगवार, भाई विनोद, चेतराम व प्रेमशंकर आपस में जिला पंचायत के चुनाव को लेकर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने जिला पंचायत में विशाल रस्तोगी की अच्छी पोजीशन बताई। इतने पर चारों ने दुकान में घुसकर उन्हें व उनके भाई से मारपीट की। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...