वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी। सिगरा चौराहे के पास शनिवार को देर रात एक कार मार्बल की दुकान में घुस गई। इससे दुकान का शटर और कार क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का एयरबैग भी खुल गया। हालांकि दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर सिगरा थाने की पुलिस ने पहुंचकर चालक को हिरासत में ले लिया। चालक नशे में था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...