बाराबंकी, मई 5 -- टिकैतनगर। नगर पंचायत टिकैतनगर के मुख्य चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रविवार को एक अनियंत्रित ट्रक पुत्तीलाल छोटेलाल जैन की सर्राफा दुकान से जा टकराया। इस हादसे में दुकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद चौराहे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। घटना की सूचना मिलते ही टिकैतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात बहाल किया। पुलिस के अनुसार हादसे में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। बड़ी दुर्घटना टल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...