प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 5 -- अंतू। थाना क्षेत्र के बसखोरी कल्याणपुर निवासी अमरजीत का बभनी बाजार में चाय नाश्ता की दुकान है। अमरजीत का आरोप है कि दो जुलाई को वह अपनी दुकान के सहयोगी विकास और राजेश के साथ दुकान पर बैठे थे। इस दौरान जगेश्वरगंज निवासी शिवम पंडित अपने पांच अन्य साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे और मारपीट कर घायल कर दिया। शनिवार को पुलिस ने शिवम पंडित और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...