रुद्रपुर, सितम्बर 11 -- सितारगंज। दुकान में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वार्ड नंबर आठ निवासी जाबिर हुसैन पुत्र महमूद हुसैन ने पुलिस को तहरीर दी कि 25 अगस्त को असलम हुसैन, रेहान हुसैन पुत्रग असगर हुसैन, अरबाज हुसैन पुत्र असलम हुसैन, इमरान हुसैन, असद जीसान और फैजान पुत्र महबूब हुसैन लाठी-डंडों सहित उसकी दुकान में घुस आए। उन्होंने गाली-गलौज कर मारपीट की। जाबिर ने बताया कि उसके साथ जमीन का विवाद चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...