काशीपुर, अगस्त 4 -- काशीपुर संवाददाता। एक व्यक्ति ने एक युवक पर दुकान में घुसकर सामान फेंकने व विरोध करने पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महुआखेडा गंज निवासी कुलवन्त सैनी पुत्र महेन्द्र सैनी ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में बताया है कि मोहल्ले के अरमान सैफी पुत्र रहीस सैफी ने अपनी छत से बहनोई की कार पर ईट फेंक कर कार के बोनट को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसका विरोध करने पर वह रंजिश रख रहा था। 28 जुलाई 2025 सुबह वह गिरघई रोड गंज वाली दुकान पर था। इस दौरान अरमान चाकू लेकर दुकान पर आया और गालियां देते हुए दुकान का सामान फेंकने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने चाकू से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। इस दौरान काउन्टर को उसकी तरफ धक्का देकर जब वह दुकान से बाहर भाग...