हल्द्वानी, जून 23 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी के मंगलपड़ाव में पड़ोसी दुकानदार के किराना व्यापारी पर जानलेवा हमले के मामले में दोनों पक्ष सोमवार को थाने पहुंचे। यहां पीड़ित पक्ष ने कहा कि पड़ोसी दुकानदार की दुकान कम चलती है। व्यापार में घाटे के कारण आरोपी ने अपने साथियों संग मिलकर उसे पीटा और दुकान खाली करने का दबाव बनाया। समता आश्रम गली, रामपुर रोड निवासी खीम सिंह नेगी ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी दुकानदार ने अपने दो साथियों के साथ रविवार को उनकी दुकान में घुसकर हमला कर दिया और उसे अधमरा कर दिया। हमलावरों ने खीम सिंह को बुरी तरह पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित का आरोप है कि पड़ोसी दुकानदार का व्यापार नीचे गिर रहा था, जबकि उनका व्यापार तेजी से बढ़ रहा था। इसी नाराजगी में पड़ोसी दुकानदार ने उन पर हमला ...