बांदा, दिसम्बर 5 -- बांदा। संवाददाता नगर कोतवाली के जंगल दफ्तर मोहल्ला निवासी गोमदी पत्नी चंद्रशेखर ने थाने में तहरीर दी। बताया कि 24 नवंबर को सुबह दुकान में बैठी थी। तभी अभिषेक मिश्रा साथियों के साथ आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने दुकान में ताला लगा दिया। इसके बाद लात-घूसों से जमकर पीटा। बाल पकड़कर जमीन में गिरा दिया। पति के आने पर वह धमकाते हुए भाग गया। ज्यादा चोट होने के कारण वह तहरीर देने शुक्रवार को आ सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...