सीतापुर, सितम्बर 12 -- महोली। थाना महोली क्षेत्र के ग्राम चतुरैया में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के सेंटर पर स्थित खाद की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इस हादसे में दुकान के अंदर रखी खाद व कृषि योग्य दवाइयां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। पीड़ित ने बताया कि घटना 10 सितंबर की रात करीब 10 बजे हुई। जिसमें उसकी दुकान का लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...