फरीदाबाद, दिसम्बर 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जवाहर कॉलोनी के गुरु द्वारा रोड पर दर्जी की दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। यह घटना मंगलवार देर रात की है। आग का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। जवाहर कॉलोनी गुरुद्वारा रोड बाजार में दर्जी की दुकान पिछले तीन दिनों से बंद थी। पीड़ित दर्जी मुन्नी लाल अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गए थे। मंगलवार देर रात करीब 12 बजे इस दुकान से आग की लपटें निकलने लगीं। दुकान में आग लगने पर आस-पड़ोस के लोग जमा हो गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पानी का छिड़काव करना शुरू कर दिया, लेकिन तब तक आग दुकान के ऊपरी हिस्से में पहुंच गई थी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक दुकान रखा सारा स...