मधुबनी, नवम्बर 13 -- लौकही,निज संवाददाता। अंधरामठ थाना के खुरसाहा गांव के रामदेव यादव के स्पेयर पाटर्स की दुकान में बुधवार की रात्रि को आग लग गयी। उसके दुकान में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया। दुकान के मालिक ने इस मामले में अंधरामठ थाना को आवेदन दिया है। इसमें आरोप लगाया है कि वह बुधवार को घर से चुरा लाने जा रहा था। लछमिनियां के निकट रजौड़ा महथौरा के चार लोग उसे घेर लिया और उसके पास के दस हजार रुपया हथियार के बल पर छीन लिया। उन्होंने इसकी शिकायत अंधरामठ थाना में आवेदन देकर किया। इसी आक्रोश में अभियुक्तों ने उसके दुकान में आग लगा दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...