मधेपुरा, अप्रैल 26 -- मुरलीगंज। नगर पंचायत वार्ड आठ रहिका टोला के पास बीती रात करीब नौ बजे एक मोटरसाइकिल पार्ट्स दुकान में शॉट सर्किट से भीषण आग लग गयी। आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया। बताया गया कि गुरुवार की रात करीब नौ बजे शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गयी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाने के बाद आस पास के कई दुकान जलने से बच गए। पीड़ित दुकानदार प्रिंस कुमार ने बताया कि दुकान के सामने ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। वहां पर शॉर्ट सर्किट से आग लगी। उसी आग की चिंगारी से उनकी दुकान में भी आग लग गयी। उन्होंने बताया कि करीब दस लाख की क्षति हुई है। वहीं बगल के एक दुकान में भी आग से आंशिक क्षति हुई है। राजस्व कर्मचारी मुन्ना गोप ने कहा कि आग ...