गाजीपुर, नवम्बर 26 -- दुल्लहपुर। थाना क्षेत्र के बड़ागांव उर्फ मुस्तफाबाद में बुधवार देर शाम एक किराना दुकान में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार टुन्नू राजभर दुकान में भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर दुकान बंद कर घर चले गए थे। कुछ ही देर बाद दुकान में आग भड़क उठी। आग लगने से सात हजार रुपये सहित करीब पांच हजार का किराना सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...