बिहारशरीफ, दिसम्बर 20 -- कतरीसराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के छाछु बिगहा मोड़ के पास शुक्रवार की रात ऑटो पार्टस की दुकान में अचानक आग लग गयी। हादसे में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। दुकानदार नीतीश कुमार उर्फ ऋतिक ने बताया कि दुकान में रखे 30 नये टायर, पार्टस, गाड़ी धोने की मशीन आदि जल गयी। हादसे में सात से आठ रुपये की संपत्ति जल गयी है। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...