मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोरीगामाडीह अमरसिंह स्थान के समीप सोमवार की शाम किराना दुकान में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल गई। आग की चपेट में आने से दुकान की संचालिका जिमदार सहनी की पत्नी सुधा देवी (58) और उसका पांच साल का नाती अभिराज कुमार झुलस गया। दोनों को निजी मेडिकल कॉलेज तुर्की में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...