हरदोई, अप्रैल 6 -- पाली। कस्बा के बाजार में स्थित एक दुकान से अजगर निकल आया। लंबा चौड़ा सांप देखकर अफरा तफरी मच गई। अजगर को पकड़ने के लिए जबतक लोगों ने जुगाड़ की तब तक वह दुकान में घुसकर गायब हो गया। थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी तीरथ कुशवाहा की दुकान मैन मार्केट में है। वह कपड़ा सिलाई का काम करते है। शनिवार को तीरथ दुकान बंद कर घर चले गए। रात आठ बजे के आसपास चार से पांच फीट लंबे अजगर को दुकान के बाहर लेटा हुआ लोगों ने देखा। अजगर निकलने की बात सुनते ही काफी लोगों की भीड़ लग गई। कुछ देर बाद अजगर तीरथ की दुकान में घुस गया। रविवार को दुकान खोलने के बाद लोगों ने अजगर की खोज की, लेकिन वह नही मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...