गोरखपुर, नवम्बर 5 -- गोरखपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष मदनलाल गुप्त अग्रहरि व्यापारियों के हित में लिए गए निर्णय का स्वागत किया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विरासत गलियारा के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जिनकी पूरी दुकान टूट रही है या कुछ हिस्सा ही बचा रहा है उनको पुनः नगर निगम व जीडीए द्वारा उनको दुकान बनवाकर मुहैया कराने का भरोसा दिया गया है। इससे व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सड़क चौड़ी होगी तो व्यापार का दायरा बढ़ेगा। आम लोगों के लिए आवागमन आसानी से सुलभ होगा। व्यापार मंडल इस निर्णय का स्वागत करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...