गोरखपुर, नवम्बर 13 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके में बेलवार जाने वाली सड़क पर जंगल रामगढ़ उर्फ चवंरी फोरलेन अंडरपास के पास मंगलवार शाम एक मजदूर की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित रोहित चौधरी पुत्र स्व. सुरेश चौधरी, निवासी भेलमपुर (करमउरा), थाना गुलहरिया ने बताया कि वह फर्नीचर का काम करता है। मंगलवार को शाम करीब पौने छह बजे फुर्सतपुर से काम खत्म कर घर लौट रहा था। रास्ते में देशी शराब की दुकान के पास उसने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर सामान खरीदने गया। जब वापस लौटा तो बाइक गायब थी। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...