लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर में शुक्रवार को एक नामचीन कंपनी के अधिकारी ने पुलिस के साथ इलेक्ट्रिनिक की दुकान पर छापेमारी कर कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा नकली माल बरामद किया है। कंपनी अधिकारी की शिकायत पर कृष्णानगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हैवल्स इंडिया कंपनी के फील्ड ऑफिसर दीप सिंह के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार को कृष्णानगर क्षेत्र में सर्वे किया तो पता चला कि एक दुकान पर उनकी कपंनी के नाम पर नकली माल बेचा जा रहा है। इस पर उन्होंने पुलिस के साथ केसरी खेड़ा स्थित राम बैट्री इन्वेटर्स एंड इलेक्ट्रिनिक्स दुकान पर छापेमारी की। वहां से 7 बंडल एक एमएम का तार और एक बंडल 2.5 एमएम का तार नकली पाया गया। जिसपर हैवल्स कंपनी का होलोग्राम और नकली बारकोड लगा था। दुकान पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम केसरीखेड़ा निवासी आशुतोष शुक्ला बताय...