पीलीभीत, जुलाई 2 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोशी टोला निवासी विजय पुत्र प्यारेलाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 24 जून को वह अपने साथी गोपाल के साथ एक दुकान पर बैठा हुआ था। तभी प्रमोद पुत्र लालता प्रसाद वहां आया और गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके डंडा मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया घायल का मेडिकल कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...