हापुड़, दिसम्बर 26 -- कस्बा स्थित मोबाइल की दुकान पर बैठे किशोर से ठग एक मोबाइल ठग कर ले गया। पिता के आने के बाद किशोर ने मामले की जानकारी दी। पीड़ित व्यापारी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित व्यापारी गौरव ने बताया कि वह मोबाइल की दुकान करता है। दो दिन पूर्व वह दुकान पर बेटे को बैठाकर गए थे। उनके पीछे से बेटे के पास एक युवक आया और दो हजार रुपये मांगने लगा। बेटे ने रुपये न होने की बात कहीं तो आरोपी ने स्वयं को मोबाइल विक्रेता बताते हुए मोबाइल देने की बात कहीं।उनके बेटे ने मोबाइल दिया तो आरोपी उसको लेकर चला गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...