फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकानों पर काम करवाने के आरोप में दो दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी दुकानदार 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम करवा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, 18 जुलाई को जिला उपायुक्त कार्यालय को सूचना मिली थी कि ओल्ड फरीदाबाद बाजार में मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकानों पर बच्चों से काम करवाया जा रहा है। इस पर बालश्रम निषेध के लिए गठित जिला टास्क फोर्स समिति के सदस्य प्रदीप कुमार ने ओल्ड फरीदाबाद में मीट मार्केट के पास पहुंचकर इस मामले की छानबीन की तो वहां दो बच्चे मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकानों पर काम कर रहे थे। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने पीड़ित से शिकायत मिलने के बाद आरोपी दुकानदार प्रवेश और एक अन्य दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज...