बलिया, मई 4 -- भरौली। नरही थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में एनएच 31 के किनारे स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर फायरिंग करने वाले बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इसके चलते इस घटना के पीछे का रहस्य उजागर नहीं हो सकी है। स्थानीय गांव में भूसा की दुकान पर युवक को गोली मारने के दो दिन बाद ही सोमवार को गोविंदपुर में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दिया। संयोग से दुकानदार गोविंदपुर निवासी मुलायम यादव तथा वहां पर मौजूद अन्य लोग बाल-बाल बच गये। इस मामले में दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। लोगों का कहना है कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालती तो शायद इस घटना से जुड़ा सुराग मिल जाता। छह दिनों बाद भी बदमाशों को नहीं पकड़े जाने से कई तरह की चर्चा हो रही है।

हिंदी हिन...