लखीमपुरखीरी, जून 1 -- कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा की दुकान पर ग्राहक को बुलाने को लेकर दो दुकानदारों में जमकर लात घूसे चल गये। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी निवासी संतोष सोनी पुत्र रामेश्वर दयाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि अलीगंज में लखीमपुर रोड पर उसकी सोने चांदी की दुकान है। पडोस में ताजपुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र भगौती प्रसाद और अभिषेक वर्मा पुत्र प्रमोद कुमार भी सोने चांदी की दुकान करते हैं। 26 मई को उसकी दुकान पर एक ग्राहक सामान लेने आया। जिसे उक्त लोग आवाज देकर बुलाने लगे, मना करने पर उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुये मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...