बलिया, फरवरी 19 -- बांसडीह। इलाके के शिवरामपुर (सुजौली) में स्थित एक दुकान के पास खड़ा ट्रैक्टर तीन दिनों पहले चोरी हो गया। इस घटना में पुलिस ने मंगलवार की रात केस दर्ज किया है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बकवां निवासी उमेश प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया है कि मेरी दुकान शिवरामपुर (सुजौली) में दुकान है। सोमवार की सुबह दुकान पर पहुंचा तो वहां पर खड़ा ट्रैक्टर गायब था। दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो पता चला कि देर रात मूंह बांधे बदमाश ट्रैक्टर को चालू कर बलिया की ओर जाते हुए नजर आ रहे हैं। काफी खोजबीन के बाद भी ट्रैक्टर का सुराग नहीं लग सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...