मेरठ, जून 24 -- सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कोर्ट से स्टे के बावजूद दबंग मालिक द्वारा दुकान खाली कराने के लिए महिला के परिवार पर हमला किया गया। आठ दिन पहले हुई घटना में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। एसएसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई। हनुमानपुरी निवासी मीना शर्मा ने बताया कि उन्होंने लगभग 40 वर्षों से शिवाजी रोड पर एक दुकान किराए पर ले रखी है। आरोप है कि दुकान मालिक जबरन दुकान खाली कराना चाहता है। यह मामला पिछले ढाई वर्ष से कोर्ट में विचाराधीन है। जिस पर कोर्ट ने स्टे देते हुए यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। बीती 14 जून को दुकान मालिक के बेटे प्रियांशु ने साथियों के साथ दुकान पर हमला बोल दिया। दबंगों ने दुकान का सामान बाहर फेंकते हुए महिला और उसकी बेटी...