सहारनपुर, अगस्त 6 -- सहारनपुर कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र निवासी एक युवक ने उनकी पैतृक दुकान किराएदार द्वारा कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला मिशन कंपाउंड निवासी एक युवक बताया कि उनकी पैतृक दुकान बुरा बाजार में है, जो उनके पिता और ताऊ के नाम से नगर निगम में दर्ज है। धीरज ने बताया कि दुकान का किराएदार कब्जे की कोशिश कर रहा है। मामला अदालत में विचाराधीन है। पीडि़त ने आरोप लगाया कि फर्जी तरीके नगर निगम की रसीदें भी बनाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...