कन्नौज, अप्रैल 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। साझेदार भाइयों ने आढ़ती को गुमराह कर आलू बिक्री का 14 लाख 23 हजार रुपये की ठगी कर ली। इसके बाद उसकी दुकान पर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर पीडि़त के साथ दोनों भाइयों ने गालीगलौज और मारपीट करते हुए जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के असालतनगर निवासी राहुल दुबे पुत्र विजयबहादुर दुबे ने बताया कि निगम मंडी में उसकी आढ़त का लाइसेंस हैं। उसकी फर्म पर नगर के मोहल्ला गणेशचौधरी निवासी आमिर खान पुत्र इदरीश खान व उसके भाई आशू खान ने उसके लाइसेंस के कागज अपने पास रख लिए और उसके साथ व्यापार में सहयोग करने लगे। इस बीच उन दोनों भाइयों ने अपने पर्चित जिला श्रावास्ती के एकोना निवासी अनीस, सलमान एंड कंपनी एकोना, अनस एंड कंपनी बिनगा, गौरी ट्रेडर्स पटना बिहा...