संभल, जुलाई 5 -- हयातनगर थाना क्षेत्र में सरायतरीन के मोहल्ला पीला खदाना निवासी इमरान की किराना की दुकान है। दुकानदार का आरोप है कि मोहल्ला निवासी फुरकान आए दिन उससे जबरन रुपये मांगता है। शुक्रवार को भी वह दुकान पर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए इमरान पर हमला कर दिया। सिर में ईंट लगने से वह घायल हो गया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी फुरकान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...