नोएडा, मई 3 -- रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। बिल्डर ग्रुप के प्रोजेक्ट में दुकान दिलाने के नाम पर तीन लोगों ने एक व्यक्ति से 42 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने तीनों के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज कराया है। ग्रेटर नोएडा निवासी देवा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी बेटी अनामिका और पत्नी छाया के नाम पर सेक्टर-133 स्थित भूटानी एवेन्यू में दो दुकानें बुक कराई थीं। दोनों दुकान दिलवाने की बात प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा से हुई थी। आशीष का ऑफिस सेक्टर-132 में है। आशीष ने अपने यहां काम करने वाले अमन चौधरी और सुधीर चौहान को एक अप्रैल 2024 को शिकायतकर्ता के पास रुपये लेने के लिए भेजाRs.। उनसे ...