गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर दुकान दिलाने के नाम पर युवक से 12 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर की आदर्शनगर कॉलोनी निवासी शलभ कुमार सिंघल ने बताया कि दो जनवरी को उनके पास चार लोग आए और कहा कि दिल्ली मेरठ मार्ग पर बस स्टैंड के पास उनकी दो दुकान हैं, जिन्हें बेचना है। इसके बाद दो दुकानों का सौदा 62 लाख रुपये में तय हो गया। शुलभ कुमार सिंघल ने 12 लाख रुपये पेशगी के तौर पर दिए और बाकी रकम छह माह बाद बैनामे के समय देने की बात तय हुई। दो जुलाई को जब बैनामा का समय आया तो वह आनाकारी करने लगे। काफी प्रयास के बाद भी दुकान का बैनामा नहीं किया गया। इसके बाद पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। एसीपी ने मोदीनगर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। ...