सुल्तानपुर, सितम्बर 11 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ काजी निवासी सुरेन्द्र विश्वकर्मा पर सोमवार सुबह हमला कर दिया गया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आठ सितम्बर को सुबह वह अपने घर से भीलमपुर स्थित अपनी दुकान जा रहा था। जैसे ही वह ग्राम भीलमपुर के जंगल के पास पहुंचा, तभी पहले से मौजूद बिवेक, रोहित प्रजापति व अनबुझ प्रजापति ने बिना किसी कारण उसे रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों व लाठी-डंडों से मारने लगे। पीड़ित के मुताबिक मारपीट में उसे गंभीर चोटें आईं, खासकर उसके सिर में चोट लगी है। शोर-गुल सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े तो आरोपित युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...