बरेली, दिसम्बर 19 -- शीशगढ़, संवाददाता। क्षेत्र के गांव में युवक ने दुकान जा रही किशोरी को दबोचकर छेड़छाड़ की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक ग्रामीण ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है गुरुवार शाम उनकी नाबालिग पुत्री सहेली के साथ घर के पास किराना की दुकान पर सामान खरीदने जा रही थी। पड़ोस के युवक ने उनकी पुत्री को पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। सहेली ने इसका विरोध किया। आरोपी उसके साथ भी गाली गलौज कर मारपीट पर आमदा हो गया। दोनों ने छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपी ने भविष्य में अंजाम भुगतने एवं जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी अरविंद निवासी ग्राम बूंची की गोटिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...