देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के भिखना गांव अवस्थित एक किराना दुकान में युवक जबरन घुसकर दुकानदार व बेटी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। परिवारवालों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद घायल दुकानदार पिंटू कुमार यादव ने थाना में आवेदन देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बताया कि शाम में गांव के ही दो व्यक्ति दुकान पहुंचे। दुकान घुस गये व बैठी बेटी आरती कुमारी के साथ मारपीट कर दी। विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस जांच करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...